जन्मदिन उत्सव: जनसेवा और पत्रकारिता के दो मजबूत स्तंभों का सम्मान

*भोपाल हैडलाइन*
*जिला ब्यूरो संजय योगी*
सिराली (जिला हरदा)
जन्मदिन उत्सव: जनसेवा और पत्रकारिता के दो मजबूत स्तंभों का सम्मान
सिराली /पीएम श्री स्कूल परिसर, सिराली में एक प्रेरणादायक और भावनात्मक आयोजन के अंतर्गत पार्षद प्रतिनिधि जितेंद्र मालवीय एवं भोपाल हैडलाइन 24 न्यूज़ चैनल के जिला ब्यूरो चीफ संजय योगी का जन्मदिन उत्सव स्कूली बच्चों के बीच बड़े हर्षोल्लास एवं सेवा भावना के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधान पाठिका शशिकला कनौजिया, शिक्षिका, शगुफ्ता अंजुम खान सईदा बी मैडम कार्यक्रम संचालक शिक्षक प्रमोद मालवी, पार्षद कालूराम सेजकर, अनिल मालवी सहित अनेक गणमान्य नागरिक, शिक्षकगण एवं विद्यार्थियों ने दोनों जनसेवकों को हार्दिक शुभकामनाएँ दीं।
इस अवसर को एक सामाजिक प्रेरणा का रूप देते हुए, दोनों अतिथियों ने बच्चों के बीच पेन एवं मिठाइयों का वितरण कर अपनी खुशियाँ साझा कीं। बच्चों के चेहरों पर मुस्कान और उत्साह देखते ही बन रहा था।
जितेंद्र मालवीय ने इस अवसर पर कहा, "हमें अपने जीवन में हमेशा गुरु के बताए मार्ग पर चलना चाहिए और हर जन्मदिन को एक सामाजिक जिम्मेदारी के रूप में मनाना चाहिए। वर्ष में कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए।संजय योगी ने भावुक स्वर में कहा, "यह मेरे जीवन का अत्यंत यादगार पल है। मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि मैं आज इन बच्चों के बीच खड़ा हूँ। समाज की सच्ची सेवा वहीं होती है, जहाँ हम बच्चों के साथ मिलकर भविष्य गढ़ते हैं।विद्यालय परिवार की ओर से प्रधान पाठिका ने अतिथियों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया एवं संस्था की ओर से आभार व्यक्त किया गया। संजय योगी ने भी पूरे विद्यालय परिवार को इस सुंदर आयोजन के लिए धन्यवाद दिया।इस आयोजन ने यह संदेश दिया कि जन्मदिन केवल उत्सव का नहीं, बल्कि जनसेवा, पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक जुड़ाव का भी एक माध्यम बन सकता है।