अगर स्वयं में और अपने बिजनेस में ग्रोथ करना है तो रेफरल देना सीखो ,, अरुण वागद्रे

सौरभ नाथ की खबर 9039502565

बीएनआई डायनामिक द्वारा भव्य "बिजनेस अपॉर्च्यूनिटी डे" का आयोजन, महिला उद्यमिता दिवस के थीम पर मनाया गया

 

भोपाल, बीएनआई डायनामिक, मध्य भारत का अग्रणी व्यवसायिक नेटवर्किंग चैप्टर, ने भोपाल में भव्य "ग्रैंड बिजनेस अपॉर्च्यूनिटी डे" का आयोजन किया। इस वर्ष का थीम था "वूमेन्स एंटरप्रेन्योर डे", जिसमें 170+ से अधिक बिजनेस ओनर्स और 125+ विज़िटर्स ने भाग लिया। यह कार्यक्रम नेटवर्किंग, सहयोग और व्यवसायिक विकास का उत्सव बन गया।प्रेरणादायक विचार और नेतृत्व बीएनआई भोपाल के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर श्री प्रदीप करम्बेलकर ने मुख्य वक्तव्य दिया और बताया कि कैसे बीएन आई एक स्ट्रक्चर्ड नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म बनकर भोपाल के व्यवसायों को एक नई दिशा दे रहा है।श्री राहल श्रीवास्तव (ट्रेनिंग डायरेक्टर, बीएनआई) ने एक शक्तिशाली एजुकेशन स्लॉट के माध्यम से यह समझाया कि कैसे माइंडसेट में बदलाव और सही नेटवर्क से आप एक सफल व्यवसायिक नेतृत्व की ओर बढ़ सकते हैं।उन्होंने कहा, "अगर आपके आसपास ऐसे लोग नहीं हैं जो आपको प्रेरित करें या चुनौती दें, तो आप नेटवर्क मे