ओम श्री विश्वकर्मा विकास परिषद भारत का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ*

 

 *प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम विश्वकर्मा बने* 

*राधेश्याम विश्वकर्मा समाज में लिखेंगे नया इतिहास महापौर मालती राय*

 

 

*जिस समाज के अध्यक्ष का शपथ ग्रहण समारोह महंत एवं संतों के बीच में हो रहा है उस समाज का विकास निश्चित है,, किशन सूर्यवंशी नगर निगम अध्यक्ष*

 

 

*हमने राधेश्याम विश्वकर्मा के रूप में हीरा चुना है राष्ट्रीय अध्यक्ष हरिशंकर विश्वकर्मा*

 

*मैं संगठन की जिम्मेदारी को पूर्ण रूप से निभाऊंगा राधेश्याम विश्वकर्मा नवनिर्वाचित अध्यक्ष*

 

 

संतोष योगी की खबर 9993268143

भोपाल हेडलाइन ओम श्री विश्वकर्मा विकास परिषद भारत द्वार मानस भवन रामानंद आश्रम गुफा मंदिर लालघाटी भोपाल मे संपन्न हुआ आयोजन में मुख्य रूप से अनंत श्री विभूषित महा मंडलेश्वर स्वामी भगवतानन्द गिरी जी महाराज पंचायती श्री निरंजनी अखाड़ा, श्री श्री 1008 महंत श्री रामप्रवेश दास जी महा राज,महंत श्री मंगल दास त्यागी जी महाराज ओंकारेश्वर, आचार्य श्री गुरुदेव जी महाराज महंत श्री जवाहर लाल द्विवेदी जी छतरपुर, श्री महंत कन्हैया जी महाराज भोपाल, श्री श्री 1008 महामंडलेश्व महंत श्री अनिलानंद जी महाराज नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी भोपाल की प्रथम महिला महापौर श्रीमती मालती राय उपस्थित हुए। इसी के साथ आयोजन में राष्ट्रीय अध्यक्ष हरिशंकर विश्वकर्मा भोपाल भी उपस्थित रहे। सभी का श्री विश्वकर्मा विकास परिषद भारत द्वारा भव्य रूप में स्वागत सम्मान किया गया। श्री विश्वकर्मा विकास परिषद भारत द्वारा मप्र के अध्यक्ष राधेश्याम विश्वकर्मा भोपाल को

नियुक्त किया गया हैं। कार्यक्रम में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। बैठक में समाज के सामाजिक उत्थान एवं चित्रकूट धाम में मंदिर विश्वकर्मा धर्मशाला निर्माण पर चर्चा की गई।