विशाल भंडारे के साथ में सुंदरकांड संपन्न हुआ

विशाल भंडारे के साथ में सुंदरकांड संपन्न हुआ
सौरभ नाथ की खबर 9039502565
भोपाल शिव पार्वती जन सेवा समिति बंजारा बस्ती गांधीनगर द्वारा शिवलिंग प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में विशाल भंडारा एवं सुंदरकांड का आयोजन किया गया इसमें समस्त नगर वासी उपस्थित रहे समिति की अध्यक्ष राधा राजपूत जी ने बताया की समस्त बस्ती वासियों एवं नगर वासियों का सहयोग के माध्यम से यह विशाल आयोजन तथा संगीतमय सुंदरकांड का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी सनातन हिंदू युवा वाहिनी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष योगीराज देवेंद्र योगी ने सनातन की अलख जगाने के लिए समिति अध्यक्ष राधा राजपूत एवं समस्त समिति को शुभकामनाएं देते हुए इस आयोजन के लिए सभी को शुभकामनाएं दी इस अवसर पर भाजपा गांधीनगर मंडल के उपाध्यक्ष मनोज धूंसार विशेष रूप में उपस्थित रहे समिति के प्रमुख लोगों में गंगाराम सिसोदिया बाबूलाल सिसोदिया जी पप्पू सिसोदिया जी बंसी सिसोदिया जी बने सिंह सिसोदिया जी प्रभु लाल सिसोदिया जी भूरालाल सिसोदिया जी तेज दायमा जी हेमा सिसोदिया शेर सिंह सिसोदिया जी रहते हुए विशेष सहयोग में हिरदेश अग्रवाल परमीत अग्रवाल निधि अग्रवाल शिल्पी चौरसिया नागबू बाई सिया भाई पटवा आदि लोग विशेष रूप से उपस्थित आदि लोग उपस्थित रहे हैं यह जानकारी समिति अध्यक्ष राधा राजपूत ने दी