अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष समाज सेवी आरती नरवारे जीने

अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष समाज सेवी आरती नरवारे जीने
सौरभ नाथ की खबर 9039502565
बेसहारा नाबालिक 17/बर्ष की अनाथ बच्ची सलोनी विश्वकर्मा की मदद
माता पिता के तलाक के बाद सलोनी विश्वकर्मा अपने पिता दिनेश विश्वकर्मा के पास करीब 15 दिन पहले भागकर आई उसके बाद सलोनी के पिता ने अपनी बहन के पास देख भाल के लिए छोड़ दिया दोसे तीन दिन रखा उसकी बहन ने भी बच्ची को घर के बाहर छोड़ दिया और अपने घर में ताला लगा दिया और बोली में तुझे नहीं रख सकती हूं बच्ची ने अपने पिता को बुलाया
भीम नगर निवासी दिनेश विश्वकर्मा ने हाथ जोड़कर
समाज सेवी आरती नरवारे जी से कहा दीदी प्लीज मेरी बच्ची की मदद करो मेंतो करीब 10 बर्ष से घर में नहीं रहता हूं जहां काम करता हूं वही सो जाता हूं इसलिए बच्ची को कहीं व्यवस्था करवा दो
समाज सेवी आरती नरवारे को
दिनेश विश्वकर्मा
थाना कमला नगर जाकर लिखित में दिया की मेरी बच्ची सलोनी विश्वकर्मा आरती नरवारे जी के सुप्रत की है दिनांक 8/6/2025/ उसके बाद दिनांक 13/को पता चला की दिनेश विश्वकर्मा की एक्सीडेंट से हमीदिया हॉस्पिटल में मृत्यु हो गई है पता चलते ही समाज सेवी आरती नरवारे जी के दुलारा बेसहारा सलोनी विश्वकर्मा को थाना कमला नगर में पेश किया बहा बच्ची ने बताया की उसकी मां ने उसको ढाई लाख में बेच कर उसकी सादी करवा रही थी
और उसके बाद सलोनी विश्वकर्मा को समाजसेवी आरती नरवारे जीने
बाल कल्याण समिति सीडब्ल्यूसी में दिया जहां बच्ची का भविष्य सुरक्षित रहे और पढ़ लिखकर अपना भविष्य तय करें समाज सेवी का आरती नरवारे और समाज सेवी विश्वनाथ नगर जी