आज सुबह अवैध हाथ भट्टी कच्ची शराब पर आबकारी विभाग द्वारा की गई कार्यवाही

 

संतोष योगी की खबर 9993268143

भोपाल हेडलाइन कलेक्टर भोपाल, श्री कौशलेंद्र विक्रम सिंह के निर्देशन पर सहायक आबकारी आयुक्त भोपाल श्री वीरेंद्र सिंह धाकड़ के मार्गदर्शन एवं आबकारी नियंत्रण कक्ष प्रभारी रामगोपाल भदौरिया के नेतृत्व में आज प्रातः ग्राम-कजलीखेड़ा, झिरी क्षेत्र, कोलार रोड पर आबकारी टीम ने दबिश देकर अवैध रूप से हाथ भट्टी शराब बनाने के लिये गलाकर रखे गए 500 कि.ग्रा. महुआ लाहन बरामद कर सैम्पल लेकर शेष लाहन नष्ट किया गया एवं 5 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जप्त कर म.प्र. आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) क, च के तहत् प्रकरण दर्ज किए गए।

 

दूसरी कार्यवाही में लाम्बाखेड़ा क्षेत्र के जगदीशपुर रोड पर कुशवाह ढाबा के पीछे से आरोपी अनुज श्रीवास आत्मज वीर सिंह श्रीवास द्वारा अवैध रूप से 07पेटी देशी शराब ले जाते हुए म.प्र. आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) क व 34(2) का प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लेकर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया गया।

 

उपरोक्त समस्त कार्यवाहियों में समस्त आबकारी अधिकारी/स्टाफ उपस्थित रहा। अवैध मदिरा के विरुद्ध ऐसी कार्यवाहियां लगातार जारी रहेगी।

 

इसी प्रकार कलेक्टर महोदय के निर्देशानुसार प्रशासनिक समन्वय के साथ मदिरा दुकानों की सतत् टेस्ट परचेसिंग कर नियंत्रणात्मक कार्यवाही की जा रही है।