11 वर्षो से लगातार भागवत कथा चल रही है

भोपाल प्राचीन खेड़ापति हनुमान मंदिर में 11 वर्षों से लगातार श्रीमद् भागवत कथा संपन्न हो रही है इस बार 4 जनवरी से 10 जनवरी 2025 समय दोप. 1 से 4 बजे तक श्री मद्भागवत कथा आयोजन चल रहा हैं जिसका वाचन पंडित संतोष चतुर्वेदी के मुखार बिंद से हो रहा हैं 11 जनवरी को प्रात: 6 बजे प्रभात फेरी और प्रात: 8 बजे से अखण्ड रामायण पाठ प्रारंभ किया जाएगा और 12 जनवरी को सुबह 8 बजे अखण्ड रामायण समापन के उपरांत प्रात: 9 बजे से हवन, पूर्णाहुती महाआरती एवं 12 से विशाल भंडारा सात्रि 8 बजे तक समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से आयोजित किया जाएगा