श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि मनाई।

भोपाल हैडलाइन
सिराली संवाददाता जिला ब्यूरो संजय योगी की खबर
श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि मनाई।
सिराली/सिराली भाजपा कार्यालय सिराली में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।मीडिया प्रभारी वेदप्रकाश शर्मा ने बताया कि भाजपा के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि बलिदान दिवस के रुप में पूरे भारत में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा मनाई जा रही है भाजपा कार्यालय सिराली में उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष जगदीश सोलंकी ने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने अपना पूरा जीवन पार्टी राष्ट्र एवं समाज सेवा के लिए समर्पित किया ,वह कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग मानते थे और धारा 370 के विरोधी थे इसको हटाने के लिए उन्होंने जीवन भर संघर्ष किया। मंडल अध्यक्ष एडवोकेट अनिल राजपूत ने कहा कि श्यामाप्रसाद मुखर्जी शिक्षाविद चिंतक एवं भाजपा की संस्थापक थे। उनका कहना था कि भारत में दो विधान दो प्रधान और दो निशान नहीं चलेंगे कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और इसके लिए वह जीवन भर संघर्ष करते रहे।33वर्ष की उम्र में कोलकाता यूनिवर्सिटी के कुलपति बने,नेहरु जी के मंत्रिमंडल में उद्योग एवं आपूर्ति मंत्री बनाए गए लेकिन विचारधारा नहीं मिलने के कारण उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। भाजपा के वरिष्ठ नेता पदम पटेल ने भी श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन पर प्रकाश डाला उन्होंने कहा कि वह भारत के वीर सपूत थे भारत की अखंडता एवं कश्मीर का भारत में विलय हो इसके घोर समर्थक थे इसके लिए उन्होंने अपने प्राणों का बलिदान दिया एवं अपना जीवन समाज एवं देश के लिए समर्पित किया। इस अवसर पर जगदीश सोलंकी अनिल राजपूत,पदम पटेल राजा अग्रवाल राम कृष्ण लखोरे यशवंत राजपूत पंकज गुप्ता शिवदास गुर्जर कन्हैया मालवीय कान्हा अग्रवाल सुनील तोमर प्रेम नारायण कुशवाह लक्ष्मी नारायण उमरिया ईश्वर मालवीय कैलाश मालवीय महमूद खान अमरदास राजपूत नर्मदा प्रसाद राजपूत मेहर सिंह भील सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे एवं श्रद्धासुमन अर्पित किए।