रायसेन अब्दुल्लागंज ग्राम गोपीपुर सतकुंडा, तहसील एवं जिला रायसेन की जन समस्याओं को लेकर समस्त ग्रामवासी ने आज कलेक्टर कार्यालय रायसेन का घेराव किया 

मुख्य समस्याएं है 

ग्राम गोपीपुर सतर्कुंडा में निजी जमीनों पर भी वन विभाग द्वारा बोर नहीं करने दिया जाता जबकि शासन द्वारा बोरिंग पर कोई प्रतिबंध नहीं है
 ग्राम गोपीसुर सत कुंडा में आज दिनांक तक सड़क की कोई व्यवस्था नहीं है
पेयजल की कोई व्यवस्था नहीं है लोग नाले का पानी पीने को मजबूर है 
वन विभाग द्वारा गुंडागर्दी कर अवैध वसूली की जाती है महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की जाती है 
वन विभाग के खरबई के डिप्टी रेंजर सर्जन मीणा द्वारा शराब पीकर महिलाओं से बदसलूकी की जाती है।
गांव के 50 महिला एवं पुरुषों ने थाना खरबई में लिखित शिकायत देकर FIR करने की मांग की गई परंतु खरबई पुलिस द्वारा आज दिनांक तक आरोपी वन कर्मचारी के विरुद्ध fir दर्ज नहीं की गई है।
 इसके विरोध में आज विशाल धरना प्रदर्शन होने किया जिसमें गांव के लगभग 500 से 700 लोगों शामिल हुए