नवरात्रि में निशुल्क फलाहार वितरण किया

संतोष योगी की खबर 9993268143
भोपाल। श्री कृष्णा सेवा संकल्प कल्याण समिति द्वारा चैत्र नवरात्रि के उपलक्ष्य में कंकाली मंदिर, मंदिर में आए सभी श्रद्धालुओं को फलाहार वितरण किया गया। इस अवसर पर समिति की अध्यक्ष श्रीमती दीपाली पाण्डेय, सचिव रजनी हलधर एवं सभी गणमान्य पदाधिकारी, सदस्यगण समलित हुए। यह समिति विगत कई वर्षों से स्वयं से सामाजिक एवं धार्मिक कार्य निरंतर कर रही हैं।