हरदा के खिलाड़ी भविष्य मैं ओलंपिक मै हरदा का नाम रोशन करेंगे जैसानी

भोपाल हैडलाइन
जिला ब्यूरो संजय योगी की खबर
हरदा के खिलाड़ी भविष्य मैं ओलंपिक मै हरदा का नाम रोशन करेंगे जैसानी
हरदा/वर्ल्ड हैंड बॉल दिवस के दिन महात्मा गाँधी स्कूल स्थिति हैंडबॉल ग्राउंड पर विश्व हैंडबॉल दिवस बनाया गया ।हैंडबॉल कोच प्रतीक शर्मा ने बताया कि हरदा मै हैंडबॉल के खिलाड़ी गोल्ड एवं नेशनल जीत चुके है जिसको देखते हुए हरदा मै पहली बार विश्व हैंड बॉल दिवस पर प्रोग्राम आयोजित किया गया,जिसमे नेशनल खिलाड़ियों शामिल ,विश्व हैंडबॉल दिवस पर खिलाड़ी के माता पिता का सम्मान पुष्पमाला से सम्मानित किया गया।अतिथि के रूप मैं भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश वर्मा ,समाजसेवी शान्ति कुमार जैसानी,मजदूर नेता अनिल वैध ,कबड्डी कोच अखिलेश अवस्थी ,राष्ट्रीय खो खो खिलाड़ी भूपेंद्र सिंह तोमर, खेल एवं युवा कल्याण विभाग समन्वयक सलमा खान ,पुरषोत्तम राठौर , हैंडबॉल राष्ट्रीय खिलाडी प्रतीक शर्मा, गौतम विश्वकर्मा, दीपक विश्वकर्मा, हिमांशु धुर्वे, योगेश बामने एवं समस्त खिलाडी उपस्थित रहे।जिला अध्यक्ष राजेश वर्मा ने कहा कि हरदा के खिलाड़ी हरदा का नाम नेशनल और स्टेट प्लेयर रोशन कर रहे है और भविष्य मैं और अच्छा काम करेंगे,समाजसेवी शांतिकुमार जैसानी ने कहा कि आज का युवा दिन रात मोबाइल मै लगा रहता है पर उस बीच मैं युवा ग्राउंड पर समय दे रहे जिससे वह खुद एक बड़े खिलाड़ी बनेंगे और उनका स्वास्थ्य बढ़िया रहेगा।अनिल वैध ने कहा कि हरदा मै आने वाले समय खिलाड़ी इंटरनेशनल लेवल पर हरदा का नाम रोशन करेंगे