जनसेवा और पत्रकारिता के दो मजबूत स्तंभों का सम्मान

भोपाल हैडलाइन सिराली संवाददाता जिला ब्यूरो संजय योगी की खबर
जनसेवा और पत्रकारिता के दो मजबूत स्तंभों का सम्मान
सिराली/ जनसेवा और पत्रकारिता के दो समर्पित और प्रेरणास्पद व्यक्तित्व — पार्षद प्रतिनिधि जितेंद्र मालवीय एवं भोपाल हैडलाइन 24 न्यूज़ चैनल के जिला ब्यूरो चीफ संजय योगी — के जन्मदिवस को इस वर्ष सामाजिक सरोकार और जनकल्याण के संदेश के साथ हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया।
सुबह पीएम श्री स्कूल परिसर में आयोजित समारोह ने भावनाओं, संस्कारों और सेवा मूल्यों की त्रिवेणी बहाई।इस अवसर पर विद्यालय की प्रधान पाठिका शशिकला कनौजिया, शिक्षिका शगुफ्ता अंजुम खान, सईदा बी मैडम, एवं कार्यक्रम संचालक शिक्षक प्रमोद मालवी की गरिमामयी उपस्थिति रही।
इस दौरान जितेंद्र मालवीय और संजय योगी द्वारा बच्चों के बीच पेन एवं मिठाइयों का वितरण कर जन्मदिवस की खुशियाँ साझा की गईं।
जितेंद्र मालवीय ने अपने वक्तव्य में कहा "हर जन्मदिन आत्ममंथन और समाज सेवा का अवसर होना चाहिए।
वहीं संजय योगी ने भावुक होकर कहा बच्चों के बीच अपना जन्मदिन मनाया ओर कहा यही सच्ची सेवा है,शाम को जन्मदिन का विशेष आयोजन पार्षद माधवी पंकज गुप्ता के निज निवास पर किया गया, जहाँ केक काटने के बाद दोनों ने एक-दूसरे को शुभकामनाएँ दीं
जिला पंचायत अध्यक्ष: गजेंद्र शाह जिला उपाध्यक्ष: जगदीश सिंह सोलंकी,मंडल अध्यक्ष,लड्डू पटेल, मंडल अध्यक्ष,अनिल राजपूत , पिछड़ा वर्ग मोर्चा मंडल अध्यक्ष संतोष मीणा,कैलाश चंद्र अग्रवाल, पार्षद प्रति निधि शिवदास गुर्जर, हयात खान, पार्षद माधवी पंकज गुप्ता, कुलदीप गुप्ता, पार्षद प्रति निधि विक्रम राजपूत, भोला शंकर कुशवाहा, पार्षद मेराज खान, पार्षद नारायण बाके, पार्षद बहादुर सिंह राजपूत, पार्षद कालूराम सेजकर, राहुल शाह, भागवत राजपूत, डा,रामकृष्ण चौधरी , डा, रूपेश गुर्जर ,कमल कौशिक, वेद प्रकाश शर्मा, धर्मेंद्र शिंदा, शंभू सोमानी अनिल गंगराडे हरिवंश आशीष बुंदेला संतोष दुबे
आदि गणमान्य नागरिक मौजूद रहे