होशियारपुर: पंजाब के दसूहा क्षेत्र में सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 24 यात्री घायल हो गए। हादसा हाजीपुर रोड पर सगरा अड्डा के पास हुआ, जहां एक तेज रफ्तार मिनी बस अनियंत्रित होकर सड़क के बीचों-बीच पलट गई। मिनी बस करतार कंपनी की थी और तलवाड़ा-दसूहा रोड की ओर जा रही थी। अचानक अनियंत्रित होकर बस पलट गई, जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। हादसे के बाद सड़क पर चीख-पुकार सुनाई दी। आसपास के लोगों ने तत्काल पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी और बचाव कार्य शुरू किया।

पुलिस के मुताबिक, छह यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि घायल हुए लोगों को दसूहा के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कई घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हादसा चालक की लापरवाही से हुआ या बस में कोई तकनीकी खराबी थी।