नया बस स्टैंड पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया 

 

*भोपाल हैडलाइन*

*सिराली संवाददाता जिला ब्यूरो संजय योगी की खबर*

 

सिराली/ चलिए मिलकर हरियाली बढ़ाएं, पर्यावरण बचाएं! आज का दिन, हरियाली के नाम हर पौधा – एक जीवन का संकल्प 

सिराली में नया बस स्टैंड के पास पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रवि राजपूत ने बताया है कि हमें प्रत्येक वर्ष एक पौधा रोपण करना चाहिए ताकि हमारे क्षेत्र में हरियाली हो पर्यावरण शुद्ध हो 

नया बस स्टैंड, सिराली डिवाइडर के ऊपर खाली जगह में पौधा रोपण किया गया पौधारोपण पर्यावरण संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है पौधारोपण से क्षेत्र का सौंदर्यीकरण होता है सिराली में नया बस स्टैंड के पास पौधारोपण कार्यक्रम एक सराहनीय पहल है, जो पर्यावरण संरक्षण और सौंदर्यीकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। रवि राजपूत उदय राजपूत बलराम कुशवाहा दिनेश भावसार पृथ्वी सिंह राजपूत डॉ सुमित बाके हिमालय ट्रेलर गौतम इस कार्यक्रम में नगर सिराली के सदस्यों और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया