जागृति क्लब के द्वारा नए साल का सेलिब्रेशन बनारसी साड़ी थीम पर आयोजित किया

संतोष योगी की खबर 9993268143
भोपाल जागृति क्लब के द्वारा नए साल का सेलिब्रेशन बनारसी साड़ी थीम पर आयोजित किया। लगभग 50 सदस्यों ने बनारसी साड़ी की अनुपम छठा बिखेरी, ढोल के साथ नए साल का स्वागत किया। गेम्स के साथ कई मनोरंजक कार्यक्रम हुए। पार्टी को होस्ट किया कमलेश राय और सुषमा राय ने, साथ ही पूनम चौकसे, प्रतिभा चौकसे, मधु चौकसे, कल्पना राय, राजकुसुम राय, सहित कई सदस्य शामिल हुए।