पंजाब के फिरोजपुर के ममदोट में कई किसानों के खेत में आग लगती रही और वह बस देखते रह गए, लेकिन कुछ नहीं कर पाए. क्योंकि उनके खेत पंजाब की सीमा पर बॉर्डर फेंसिंग के पार हैं. ऐसे में जब पाकिस्तान के किसानों ने अपने खेतों में काम करना शुरू किया और पाकिस्तानी खेतों में आग लगी तो ये आग भारतीय किसानों के खेतों तक पहुंच गई. फिर भारतीय किसानों के खेत जलते रहे, लेकिन किसान बेबस होकर देखते रहे. ये घटना सोमवार की बताई जा रही है, जिससे किसानों को भारी नुकसान झेलना पड़ा है.

दरअसल जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत सरकार काफी सख्त नजर आ रही है और भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव भी देखने को मिल रहा है. ऐसे में हमले के बाद से BSF के जवानों ने फेंसिंग पर लगे गेट बंद कर दिए हैं. ऐसे में जिन भारतीय किसानों के खेत फेंसिंग के गेट के उस पार है. उन किसानों की पाकिस्तानी खेतों से आई आग ने 150 एकड़ नाड़ जलाकर राख कर दी.

पाकिस्तानी किसानों की शरारत

गेट के उस पार खेतों में आग लग रही थी, लेकिन किसान गेट के इस पार थे. इसलिए वह कुछ नहीं कर पाए. क्योंकि BSF ने किसानों के उस पर जाने पर पाबंदी लगा दी थी. किसनों ने बताया कि सोमवार को दोपहर के समय पाकिस्तानी खेतों से आग आई और भारतीय किसानों की 150 एकड़ में तूड़ी बनाने के लिए पड़ी नाड़ जलाकर राख कर दी. भारतीय किसानों ने इसे पाकिस्तानी किसानों की शरारत बताई.

किसानों को 20 लाख नुकसान हुआ

150 एकड़ नाड़ जलने से किसानों को भारी नुकसान हुआ. उन्होंने बताया कि खेत में 9 ट्यूबवेल पड़ी थी. 9 ट्यूबवेल जलने से तकरीबन 20 लाख रुपये का नुकसान भारतीय किसानों को हुआ. इसके साथ ही खेत में बिजली की तारें भी थीं. वह भी जल गईं, जिस समय ये आग खेतों में लगी. उस समय तेज हवा चल रही थी, जिस वजह से ये आग तेजी से खेतों में फैलती चली गई और किसान फेंसिंग पर लगे गेट के इस पार खड़े बेबस और लाचार होकर देखते रह गए. इससे उन्हें लाखों का नुकसान भी झेलना पड़ा.