भोपाल हैडलाइन सिराली संवाददाता जिला ब्यूरो संजय योगी की खबर 

विद्या विहार कॉलोनी में जलभराव से परेशान लोग – 

 

 

 

सिराली। नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत विद्या विहार कॉलोनी में बारिश के मौसम में जलभराव की समस्या विकराल होती जा रही है। कॉलोनीवासी जलनिकासी व्यवस्था न होने से परेशान हैं। इसी को लेकर पंडित अनिल पगारे ने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा कि, "यदि नगर परिषद बारिश के पानी की निकासी की व्यवस्था नहीं कर सकती, तो कम से कम नाव या डोंगे की व्यवस्था ही कर दे, ताकि हम बाज़ार तक पहुँच सकें।"

विक्की योगी ने भी बोला है कि मेरी दुकान में भी पानी घुस गया है

इस अवसर पर अनिल मालवीय विक्की योगी सहित कॉलोनी के अनेक निवासी उपस्थित रहे, जिन्होंने नगर परिषद से इस समस्या के स्थायी समाधान की माँग की। कॉलोनीवासियों ने बताया कि हर साल मानसून के दौरान उन्हें इसी तरह की समस्या का सामना करना पड़ता है, परंतु प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं देता।

लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र ही जलनिकासी की उचित व्यवस्था नहीं की गई, तो वे आंदोलन करने को बाध्य होंगे