सौरभ नाथ की खबर 9039502565

(प्रकाश नार्थ).* *भोपाल,01जुलाई 2025,* *अखिल विश्व सत्य सनातन संघ की कार्यकारिणी का हुआ विस्तार।।* *12 वें प्रांत राजस्थान में श्री रवि कुमार झवर प्रांत प्रमुख राजस्थान मनोनीत।।*,,,,,,,,,,,,, *अखिल विश्व सत्य सनातन संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री उदित भदोरिया ने संघ का विस्तार करते हुए राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमहंत डॉ. गोविन्द नारायण चित्रगुप्त जी की अनुशंसा एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सहमति से कोटा निवासी स्नातक के प्रचारक श्री रवि कुमार झवर को राजस्थान का प्रांत प्रमुख तथा जयपुर के प्रख्यात समाजसेवी सनातन प्रेमी एड. आलोक माहेश्वरी जी को राजस्थान प्रांत का प्रांतीय संयोजक एवं डॉ.अनिल सक्सेना जी (जयपुर) को राजस्थान का कार्यकारी प्रांत प्रमुख मनोनीत किया है।* नव नियुक्त प्रांत प्रमुख श्री झवर सनातन प्रेमी एवं पूर्व से ही सनातन के प्रचार प्रसार में लगे हुए हैं। राजस्थान कोटा में वर्तमान में निवास करते हैं। संस्कृत प्रेमी एवं अष्टांग मार्ग पर चलने वाले वासुदेव कुटुंब समस्त संसार एक परिवार है। इन सिद्धांतों पर चलने वाले व्यक्तित्व हैं। आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि श्री झवर अपनी राजस्थान की टीम के सहयोग से राजस्थान प्रांत के समस्त 41 जिलों एवं सात संभागों में जिला प्रमुखों एवं संभाग प्रमुखों का मनोनयन करेंगे एवं राजस्थान के गांव गांव तक सनातन का प्रचार प्रसार करेंगे। सनातन के प्रति अपने समर्पण भाव दूरभाष पर अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष उदित भदोरिया को साझा किए गए।जय सनातन! विजय सनातन सत्य सनातन! विश्व सनातन!