जन अभियान परिषद नवांकुर सखी योजना कार्यक्रम

भोपाल हैडलाइन सिराली संवाददाता जिला ब्यूरो संजय योगी
जन अभियान परिषद नवांकुर सखी योजना कार्यक्रम
सिराली/मध्य प्रदेश के हरदा जिले के तहसील सिराली में जन अभियान परिषद नवांकुर संस्था द्वारा नवांकुर सखी योजना कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम बिचपुरी सर,में प्रातः 10.00 बजे कार्यक्रम आयोजित कर कलश यात्रा हरियाली गीत के साथ निकाली गई। विकासखण्ड खिरकिया ब्लॉक समन्वयक विनिता शाह मैडम द्वारा नवांकुर सखी में ग्राम की महिलाओं की भूमिका बताई गई। आम ,जामुन, नीम , कटहल,जाम, के पौधे का वितरण किया गया।
परामर्शदाता मुकेश कुम्हारे, अंजना श्रीवास्तव, के द्वारा नवांकुर सखी कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी ग्राम की महिलाओं को दी गई। ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति बिचपुरी मॉल नवांकुर अध्यक्ष सुनील मंडराई, हरिओम गुर्जर, प्राथमिक शाला शिक्षक जगदीश काेगे ,एमएसडब्ल्यू छात्रा अनिता कजले, सरपंच महोदया जय श्री काजले, ग्रामीण उपस्थित रहे।