भव्य राज्याभिषेक के साथ ही राम कथा का समापन

संतोष योगी की खबर 9993268143
भोपाल हेडलाइन नव दिवसीय राम कथा का समापन भगवान श्री राम जी के राज्याभिषेक के साथ संपन्न हुआ विश्राम दिवस पर कथा व्यास श्री रामहर्षण कुंज अयोध्या से पधारे पीठाधीश्वर श्री अयोध्या दस जी ने कथा का प्रारंभ सुदरकांड में प्रवेश से किया हनुमान जी से हम सभी को प्रेरणा लेने का संदेश के साथ साथ सभी भक्तों को हनुमान जी को राम कथा सुनाने हेतु प्रेरित किया इस अवसर पर कई भक्तों ने गुरूदीक्षा भी ली अंत में आयोजन समिति ने दूर दूर से आये भक्तों का आभार प्रकट किया इस अवसर पर अवधश्री सेवा संस्थान की ओर से समस्त गिरनार सनातन सेवा समिति के कार्यकर्ताओं को तुलसी का पौधा भेंट किया गया कथा का समापन भव्य भंडारे के साथ हुआ