सिराली संवाददाता जिला ब्यूरो हरदा

दीपक बिल्लौरे की खबर


सिराली पीएम श्री माध्यमिक विद्यालय में समर कैंप


सिराली/सिराली पीएम श्री कन्या माध्यमिक शाला में शासन के आदेश अनुसार समर कैंप लगाया गया है। इस कैंप में बच्चों को विभिन्न प्रकार की गतिविधियाँ सिखाई जा रही हैं।
योग, खेल, डांस, माटी कला, कागज का उपयोग, पुराने कपड़े से खिलौनों का निर्माण
नोडल अधिकारी शशिकला कनौजिया प्रधान पाठक और मीना शाह वरिष्ठ शिक्षिका
प्रमोद मालवीय, राखी गुप्ता मैडम आदि शिक्षक विशेष सहयोग प्रदान कर रहे हैं
बच्चों ने मिट्टी का उपयोग कर खिलौने बनाए और विभिन्न प्रकार की चीजें बनाई
बच्चों ने कागज का उपयोग कर खिलौने बनाए पुराने कपड़े से खिलौनों का निर्माण बच्चों ने पुराने कपड़े से खिलौने बनाए खो खो, कबड्डी आदि खेल सीखे गए
कैंप 20 मई तक चलेगा
समर कैंप में बच्चों को विभिन्न प्रकार की गतिविधियाँ सिखाई जा रही हैं, जो उनके शारीरिक और मानसिक विकास में मदद करेंगी।
पी एम श्री कन्या माध्यमिक विद्यालय सिराली में सातवें दिन माटी कला का उपयोग सीखा  समर कैंप के सातवें दिन बच्चों ने मिट्टी का उपयोग कर खिलौने बनाए और विभिन्न प्रकार की चीजें बनाई वही कागज का उपयोग कर खिलौने बनाए माटी कला का उपयोग करना चाहिए ये बाते शिक्षक प्रमोद मालवीय ने बताई जीवन में मिट्टी का उपयोग बताया नोडल अधिकारी शशिकला कनौजिया और वरिष्ठ शिक्षिका मीना शाह ने सभी बच्चों का तिलक लगा कर स्वागत किया पूरे कैंप में गुप्ता मैडम प्रमोद मालवीय सर का विशेष सहयोग मिल रहा है कैंप के 10 वे दिन बच्चों ने पुराने कपड़े से फक्षियों का निर्माण किया खेल कूद के माध्यम से खो खो कबड्डी आदि खेल भी सीखे गए समर कैंप में सीख रहे विभिन्न प्रकार के खेल