सुल्तानपुर लाइन में अति आवश्यक सुधार एवं संधारण कार्य किया जाएगा

भोपाल हैडलाइन सिराली संवाददाता जिला ब्यूरो संजय योगी की खबर
सुल्तानपुर लाइन में अति आवश्यक सुधार एवं संधारण कार्य किया जाएगा
दिनांक 01 जुलाई 2025, मंगलवार को म.प्र. पावर ट्रांसमिशन कंपनी द्वारा 132 के.व्ही. उपकेन्द्र सुल्तानपुर लाइन में अति आवश्यक सुधार एवं संधारण कार्य किया जाएगा। इस कारण 132 के.व्ही. उपकेन्द्र सुल्तानपुर डी.सी.एस.एस. लाइन (रीडायल फीडर) से जुड़े निम्नलिखित 33 के.व्ही. फीडरों पर प्रातः 10:00 बजे से अपराह्न 04:00 बजे तक विद्युत प्रदाय बंद रहेगा:
प्रभावित फीडर एवं क्षेत्र:
गहाल-मगरदा फीडर
गहाल, झाड़पा, मगरधा
मुहालकला फीडर
मुहालकला,
सिराली फीडर
सिराली, सोनपुरा
रहटाकला फीडर
रहटाकला
कार्य की प्रकृति व परिस्थितियों के अनुसार विद्युत अवरोध की अवधि में परिवर्तन (घटाया या बढ़ाया जाना) संभव है।