भोपाल हैडलाइन जिला ब्यूरो 

 

भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुक्तिधाम में की साफ-सफाई।

 

सिराली/सिराली भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्थानीय मुक्तिधाम पहुंचकर साफ सफाई की।मीडिया प्रभारी वेदप्रकाश शर्मा ने बताया कि देवी अहिल्याबाई होल्कर की 300 वी जन्म जयंती के अवसर पर पूरे देश में भाजपा द्वारा 11 दिवसीय उत्सव मनाया जा रहा है जिसके अंतर्गत भारत के इतिहास को लोगो को अवगत कराया जाएगा।तथा तिरंगा यात्रा गोष्ठी एवं स्कूलों में जाकर देवी अहिल्या बाई के द्वारा किए गए कार्यों को इतिहास के माध्यम से बच्चों को बताया जाएगा।

भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुक्तिधाम पहुंचकर वहां पर साफ सफाई की एवं बड़ी मात्रा में फैले कचरे को जलाया। इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व जनपद उपाध्यक्ष गंगा पटेल ने देवी अहिल्या बाई के जीवन पर प्रकाश डाला उन्होंने कहा कि देवी अहिल्या बाई होल्कर एक समाज सेवी धार्मिक प्रवृति की महिला थी उन्होंने विपरीत परिस्थितियों में शासन चलाया मुगल शासकों द्वारा पूरे भारत में मंदिरों को नष्ट कर दिया गया था। उन सभी मंदिरों का उन्होंने जीर्णोद्धार कराया, देवी अहिल्याबाई पर्यावरण संरक्षक और दृढ़ निश्चय वाली रानी थी। इस अवसर पर गंगा पटेल,रामकृष्णा लखोरे कैलाश अग्रवाल कालूराम सेजकर मेहराज खान सुनील गौर, फजल मोहम्मद कैलाश मालवीय बबलू घावरी,प्रताप दमाड़े सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।