भाजपा मंडल की महत्वपूर्ण बैठक हुई संपन्न

भोपाल हैडलाइन सिराली संवाददाता जिला ब्यूरो संजय योगी
भाजपा मंडल की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न।
सिराली भाजपा मंडल सिराली की एक महत्वपूर्ण बैठक भाजपा कार्यालय सिराली में आयोजित की गई।मीडिया प्रभारी वेद प्रकाश शर्मा ने बताया बैठक में पार्टी के आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई एवं कार्यकर्ताओं को दायित्व प्रदान किए गए। बैठक में सर्वप्रथम आदिवासी जन नायक बिरसा मुंडा जी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई, इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष एडवोकेट अनिल राजपूत ने कहा कि 11 जून से 21 जून तक संकल्प से सिद्धि अभियान का आयोजन किया जाएगा जिसमें माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपलब्धियां ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान को बूथ स्तर तक पहुंचाया जाएगा जो काम पिछले 75 वर्ष में नहीं हो पाया वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 11 साल के कार्यकाल में कर दिखाया है उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा अर्थव्यवस्था गरीब कल्याण और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की प्रतिष्ठा को नई ऊंचाई देने का कार्य मोदी सरकार ने किया है। 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस तथा 6 जुलाई को श्यामा प्रसाद मुखर्जी बलिदान दिवस प्रत्येक बूथ पर मनाया जाएगा एवं 25 जून आपात काल के काले अध्याय के 50 वे वर्ष को कलंक दिवस के रूप में मनाया जाएगा।इसके लिए कार्यकर्ताओं को दायित्व प्रदान किए गए। इस अवसर पर बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।